फतेहाबाद की सीआईए पुलिस ने रतिया निवासी युवक को हथियार सप्लाई करने के आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ मजनू से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव खानपुर कलां निवासी रोहित उर्फ राहुल को पानीपत से पकड़ा है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी यादविंदर ने बताया कि 9 जून को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत सदर थाना रतिया में केस दर्ज किया था। उस दिन पुलिस टीम लाली बस अड्डा क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि एक युवक मंदिर के पास अवैध हथियार के साथ मौजूद है। युवक से बरामद किया था 315 बोर का अवैध पिस्तौल
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां एक युवक पुलिस वाहन को देखकर मंदिर की आड़ में छिपने लगा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया, जिसकी पहचान विक्रम उर्फ मजनू के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान विक्रम ने खुलासा किया कि उक्त हथियार उसे उसके साथी रोहित उर्फ राहुल ने उपलब्ध कराया था। इस आधार पर सीआईए टीम ने रोहित को पानीपत से काबू कर लिया।
फतेहाबाद में अवैध हथियार के सप्लायर को पानीपत से पकड़ा:यूपी का रहने वाला है आरोपी; पिस्तौल के साथ पकड़ा था युवक
1