दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से आज (शुक्रवार) को बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस बिजली अदालत की अध्यक्षता एसई एसएस रॉय करेंगे। वह उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही उनका समाधान करवाएंगे। सुबह 11 बजे बाद शुरू होगी बिजली अदालत यह बिजली अदालत फतेहाबाद में भट्टू रोड पर मिनी बाईपास के पास स्थित 132 केवी पावर हाऊस में बने सर्कल एसई कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस अदालत में फतेहाबाद डिवीजन के एक्सईएन संदीप मेहता व टोहाना डिवीजन के एक्सईएन कृष्ण कुमार सहित बिजली निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कोई भी उपभोक्ता आकर रख सकेगा शिकायत एक्सईएन संदीप मेहता ने बताया कि इस बिजली अदालत में क्षेत्र का कोई भी उपभोक्ता बिजली से संबंधित अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष रख सकता हैं। अधिकारियों द्वारा बिजली अदालत में आई उचित समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।
फतेहाबाद में आज बिजली अदालत में अधिकारी सुनेंगे समस्याएं:एसई-एक्सईएन रहेंगे मौजूद; मौके पर ही होगा शिकायतों का समाधान
2