फतेहाबाद के गांव झलनिया के पास आज दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिसकर्मी रामकिशन की ब्रेजा गाड़ी दोपहर 3:00 बजे भुना से फतेहाबाद लौटते समय सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक 40 वर्षीय रामकिशन सिरसा जिला के गांव जमाल के रहने वाले थे। फिलहाल वह फतेहाबाद की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ में कार्यरत थे। बुधवार को एएसआई रामकिशन किसी काम से भूना गए थे और दोपहर 3:00 के बाद अपनी गाड़ी पर वापस फतेहाबाद लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव झलनिया के पास सामने आ रहे ट्रक से गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए। हादसे में ब्रेजा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रामकिशन को काफी चोटें लगी। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी और रामकिशन को गाड़ी से बाहर निकाल गया। लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल फतेहाबाद लाया गया है। रामकिशन सिरसा जिला के गांव जमाल के रहने वाले थे। उनका एक 17 वर्ष का बेटा और 15 वर्ष की एक बेटी है।
फतेहाबाद में एक्सीडेंट में SI की मौत:भूना से वापस आ रहे थे, सिरसा के रहने वाले, एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ में तैनाती
1