फतेहाबाद जिले के टोहाना में डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय में बने एसडीएम न्यायालय कक्ष में सांप घुसने से अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत पशु क्रूरता निवारण समिति फतेहाबाद के सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा गया। नवजोत सिंह मौके पर पहुंचे और अलमारी के नीचे छिपे सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा। उन्होंने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। नवजोत ने बताया कि यह इंडियन रैट स्नेक यानी धामन प्रजाति का विषहीन सांप था। यह सांप चूहों को खाकर पर्यावरण संतुलन में मदद करता है। बारिश के मौसम में बरतें सावधानी नवजोत सिंह ने बताया कि जुलाई-अगस्त में बारिश के कारण सांप बिलों से निकलकर सूखी जगहों की तलाश करते हैं। इस दौरान वे अक्सर सरकारी कार्यालयों और घरों में घुस जाते हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि इस मौसम में विशेष सावधानी बरतें। घरों की सफाई रखें और दरवाजों-खिड़कियों के पास झाड़ियां न लगने दें। जमीन पर सोने से बचें। मारने की बजाय प्रशिक्षित रेस्क्यूर बुलाएं सांप दिखने पर उसे मारने की बजाय प्रशिक्षित रेस्क्यूर को बुलाएं। आपको बता दें कि नवजीत ढिल्लो की टीम द्वारा टोहाना, जाखल, रतिया और फतेहाबाद में भी कई बार जाकर जानवरों के रेस्क्यू किए हैं। जिसके लिए उनकी टीम को प्रशासन द्वारा अनेक बार सम्मानित भी किया गया है।
फतेहाबाद में एसडीएम कोर्ट में मिला सांप:धामन प्रजाति का अलमारी के नीचे छुपा था, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
3