फतेहाबाद में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान डॉ कुणाल चड्ढा और मनजीत सिंह के रूप में हुई। घटना टोहाना की है।सीआईए प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार, चंडीगढ़ रोड स्थित ओमकार गैस एजेंसी के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी ‘पंजाब एक्सचेंज’ नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी करवा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे दो मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ हरियाणा परीवेक्षण ऑफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने तीन और लोगों के नाम बताए
न्यायालय ने मुख्य आरोपी डॉ कुणाल चड्ढा को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। दूसरे आरोपी मनजीत को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने तीन और लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान सट्टेबाजी गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। आपको बता दे कि जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद से क्रिकेट सट्टेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया है, अब टोहाना की जनता भी एसपी से इस मामले की तह तक जाकर युवाओं का भविष्य खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फतेहाबाद में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का भंडाफोड़:दो गिरफ्तार, 3 और साथियों का नाम बताया; मुख्य आरोपी डॉक्टर निकला
4