फतेहाबाद में जाखल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरपाल सिंह से पूछताछ के बाद 30 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला जुलाई 2024 का है। सिरसा निवासी सतपाल सिंह ने जाखल मंडी स्थित प्रो क्विक वीजा इमिग्रेशन एजेंसी के संचालक हरपाल सिंह से संपर्क किया। हरपाल ने सतपाल के तीन परिवार सदस्यों को कनाडा में वर्क परमिट दिलाने का वादा किया। इसके लिए उसने 35 लाख रुपए मांगे। तीन लोगों को भेजने के लिए इतने पैसे सतपाल की मुलाकात हरपाल से अपने साले पैरी खिप्पल के जरिए हुई थी। पहले हरपाल ने सतपाल के बेटे गुरजिंदर सिंह और बहू अमनप्रीत कौर को कनाडा भेजने के लिए 20 लाख रुपए मांगे। बाद में बेटी रबजोत कौर को भी भेजने की बात हुई तो 35 लाख रुपए तय हुए। धोखा कर टूरिस्ट वीजा पर भेजा फरवरी 2023 में सतपाल ने पैरी खिप्पल की दुकान पर हरपाल को 35 लाख रुपए नकद दे दिए। 10 मार्च 2023 को गुरजिंदर सिंह को कनाडा भेजा गया। कनाडा पहुंचने पर पता चला कि उसे वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया है। पीड़ित की शिकायत पर थाना जाखल में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
फतेहाबाद में कनाडा भेजने के नाम पर 35 लाख ठगे:परिवार के तीन लोग जाना चाहते थे, वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा पर भेजा
1