फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित रिलायंस पंप के पास रोड क्रॉस कर रहे शराब ठेके के कारिंदे को टक्कर मार दी। इससे कारिंदे की मौत हो गई। हालांकि, घटना के तुरंत बाद कारिंदे को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मगर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने परिजनों के बयान लिए और फिर पोस्टमॉर्टम कार्रवाई करवाई। जानकारी के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले के गांव खिआली चेला निवासी लवप्रीत सिंह (40) फतेहाबाद शहर में सिरसा रोड स्थित शराब ठेके पर पिछले कुछ सालों से काम करता था। गुरुवार रात को वह काम खत्म करके रोड के दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों का पिता था लवप्रीत सिंह परिजनों के अनुसार, लवप्रीत सिंह दो बच्चों का पिता था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। उसका परिवार गांव में ही रहता है। वह सप्ताह या दस दिन में एक दिन घर जाकर परिवार को संभाल कर आता था। परिवार का पालन पोषण करने वाला लवप्रीत सिंह ही था। फिलहाल पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।
फतेहाबाद में कार की टक्कर से कारिंदे की मौत:रोड क्रॉस करते समय घटी घटना; मानसा निवासी कारिंदा था दो बच्चों का पिता
4