फतेहाबाद पुलिस की साइबर सेल में कार्यरत कॉन्स्टेबल राजेश के आठ महीने के बेटे युवांश को बचाने की कड़ी में मदद के हाथ लगातार उठ रहे हैं। फतेहाबाद के एसपी के साथ-साथ जींद के एसपी, पुलिस जिला डबवाली व हांसी के एसपी, आईआरबी भोंडसी के आईजी ने भी पुलिस कर्मचारियों को एक दिन का वेतन स्वेच्छा से देने का लेटर जारी किया है। वहीं, कॉन्स्टेबल राजेश राजनीतिज्ञों से भी मदद मांगने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। इससे पहले रोहतक के एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार ने रोहतक, भिवानी और चरखी दादरी के एसपी को लेटर लिखा था। वहीं, कैथल की एसपी आस्था मोदी और सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता भी लेटर लिख चुके हैं। कॉन्स्टेबल राजेश के बेटे युवांश के लिए स्विटजरलैंड से इंजेक्शन मंगवाना है। जिसके लिए 14 करोड़ 50 लाख रुपए एकत्रित करने हैं। अभी तक 57 लाख रुपए इकट्ठे हो पाए हैं। गौरतलब है कि, हिसार के गांव जाखोद खेड़ा निवासी राजेश और फूड सप्लाई डिपार्टमेंट में कार्यरत क्लर्क किरण के 8 महीने का मासूम युवांश दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। यह बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 यानि SMA है। जिसका इलाज करने के लिए 14.50 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन स्विट्जरलैंड में जेनेवा से मिलता है। विधायकों से किया, सरकार से मदद दिलाने का आग्रह केंद्र व प्रदेश सरकार से भी राजेश ने मदद की गुहार लगाई हुई है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सीएम नायब सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भी लेटर लिख चुका है। इसके साथ-साथ हिसार जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों से भी मिल रहा है। आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार से मिलकर भी कॉन्स्टेबल राजेश ने सरकार से मदद दिलाने का आग्रह किया है। वहीं, पुलिस के साथ-साथ फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं। आम जन भी अपने सामर्थ्य के अनुसार बार कोड स्कैन करके पैसा जमा करवा रहे हैं। राजेश के अनुसार, अब तक 57 लाख रुपए एकत्रित हुए हैं। जानिए.. किसलिए युवांश को चाहिए मदद
फतेहाबाद में कॉन्स्टेबल के बेटे के लिए 57 लाख एकत्रित:IG-SP ने भी लिखे लेटर, स्विटजरलैंड से मंगवाना है 14.50 करोड़ का इंजेक्शन
4