फतेहाबाद के कोर्ट परिसर में पेशी पर आए दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष के युवक को तीन युवकों ने चोट पहुंचाने का प्रयास किया। इससे कोर्ट परिसर में एक बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मगर कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत तीन युवकों को काबू कर लिया। जिन्हें बाद में सेक्टर तीन हुडा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, एसीजेएम मधुर बजाज की कोर्ट में गुरुवार दोपहर को भट्टू कलां निवासी सुरेंद्र पेशी पर आया हुआ था। इसी दौरान भट्टू निवासी ही प्रवीण सोनी भी कोर्ट में अपनी पेशी पर आया हुआ था। इन दोनों की आपस में पुरानी रंजिश बताई गई है। इसी दौरान कोर्ट के बाहर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। प्रवीण सोनी व उसके कुछ साथियों ने सुरेंद्र के चोट भी मारने की कोशिश की। आरोपियों के खिलाफ होगा केस दर्ज प्रवीण के तीन साथियों को पुलिसकर्मियों ने काबू करके हुडा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश भी टीम के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे। हुडा चौकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि इन युवकों के खिलाफ अब केस दर्ज किया जाएगा।
फतेहाबाद में कोर्ट के बाहर भिड़े दो पक्ष:दो युवक आए थे पेशी पर; एक को चोट पहुंचाने की कोशिश, पुलिस ने पकड़े
1