फतेहाबाद जिले के भूना शहर स्थित मॉडल टाउन में सोमवार रात को तीन-चार युवकों ने दहशत फैलाने का प्रयास किया। खुली बॉडी की गाड़ी में आए इन युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक युवक घर में कुछ फेंकता हुआ भी नजर आता है। मॉडल टाउन के लोगों व पार्षद ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पार्षद रोहताश गोयल ने बताया कि सोमवार रात को करीब 9.30 बजे से 10 बजे के बीच चार युवक एक खुली बॉडी की कार में नजर आए। इनमें से तीन युवक ऊपर बैठे थे जबकि एक कार चला रहा था। सीसीटीवी में दिखा है कि एक युवक ने घर में कुछ फेंका है। इनमें से एक युवक धर्मकांटे में भी घुसा। मगर धर्मकांटे में बैठे कर्मचारी ने आवाज लगाई तो युवक ने गाड़ी तुलवाने की बात कही। जब वह बाहर निकल कर आया तो वहां कोई गाड़ी नहीं थी। नशेड़ी किस्म के बताए युवक पार्षद रोहताश गोयल ने बताया कि इस तरह के नशेड़ी किस्म के युवक हैं, जो चोरी करने के इरादे से भी आते हैं। भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश से मिलकर मॉडल टाउन में गश्त बढ़ाने की मांग की जाएगी ताकि इस तरह के असामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके।
फतेहाबाद में खुली कार सवारों ने फैलाई दहशत, VIDEO:कार के ऊपर बैठ आए 3 युवक; लोगों ने की गश्त बढ़ाने की मांग
4