फतेहाबाद शहर में भट्टू रोड पर डायल 112 की गाड़ी की खिड़की खुलने से बाइक सवार टकरा गया। इससे बाइक पर सवार कोरियर कर्मचारी सड़क पर गिर कर चोटिल हो गया। बाद में राहगीरों ने उसे संभाला। इसके बाद कर्मचारी खुद ही बाइक से सिविल अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। गनीमत रही कि युवक को ज्यादा चोटें नहीं आई। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन फतेहाबाद के मोहल्ला डेरेवाला निवासी कोरियर कंपनी के कर्मचारी अभिषेक कुमार ने बताया कि वह अपने ऑफिस की ओर जा रहा था कि पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पास बने ब्रेकर को क्रॉस कर रहा था कि डायल 112 की गाड़ी के कर्मचारी ने अचानक खिड़की खोल दी। इससे वह सड़क पर गिर गया। इससे उसके पैरों पर चोटें आई। साथ ही बाइक व मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। युवक का आरोप, डायल 112 टीम ने संभाला भी नहीं अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि डायल 112 की गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला भी नहीं। वह कहते रहे कि कुछ नहीं हुआ, जाओ-जाओ। इसके बाद राहगीरों ने ही उसकी मदद की। इसके बाद वह खुद बाइक पर सवार होकर सिविल अस्पताल पहुंचा और यहां प्राथमिक उपचार लिया।
फतेहाबाद में गाड़ी की खिड़की खुलने से टकराया बाइक सवार:डायल 112 की गाड़ी के कारण हुआ हादसा; कोरियर कंपनी का कर्मचारी चोटिल
5