फतेहाबाद में शिवालिक पहाड़ियों में हुई भारी बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर पिछले दिनों लगातार बढ़ रहा था। चांदपुरा साइफन पर जलस्तर 15 हजार क्यूसिक से ऊपर पहुंच गया था। इससे आसपास के क्षेत्रों में चिंता का माहौल था। किसान पिछले एक महीने से दिन-रात नदी की निगरानी कर रहे थे। अब जलस्तर कम होने से उन्होंने राहत की सांस ली है। किसान नेता लाभ सिंह ने बताया कि रविवार को कासिमपुर गुरुद्वारा साहिब में एक बैठक हुई। इसमें 3 से 5 अक्टूबर तक घग्गर नदी के किनारे अखंड पाठ करने का निर्णय लिया गया। किसानों ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में प्रार्थना की थी। उनकी प्रार्थना का असर हुआ और क्षेत्र सुरक्षित रहा। बैठक में जंटा सिंह, सुखदेव सिंह, नसीब सिंह, बलकार सिंह, मनजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। सभी ने अखंड पाठ के आयोजन पर सहमति जताई है। किसानों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
फतेहाबाद में घग्गर नदी का जलस्तर घटा:किसान करेंगे तीन दिवसीय अखंड पाठ, बोले-एक महीने से कर रहे निगरानी
9