फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने मंगलवार को शहर की विभिन्न कालोनियों में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन आक्रमण के तहत सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस ने सुबह लगभग पांच बजे इंदिरा कालोनी, रामनगर, प्रताप कालोनी और किला मोहल्ला सहित संदिग्ध कालोनियों में डॉग स्क्वायड के साथ जांच अभियान चलाया। इस दौरान नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई। घर से अवैध शराब बरामद अभियान के दौरान एक व्यक्ति से 18 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए धारा 172 के तहत नोटिस भी जारी किए गए। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर कोई होटल संचालक अवैध गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब होटल के मालिक के साथ-साथ जिस बिल्डिंग मालिक ने अपना स्थान होटल को किराए पर दिया है, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान शहर में नशा तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है।
फतेहाबाद में घर से मिली अवैध शराब:नशा तस्करों के खिलाफ छापेमारी, पुलिस बोली-होटल में अवैध गतिविधियों पर मालिक भी होगा जिम्मेदार
2