फतेहाबाद के टोहाना शहर में रेल हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। वह रेलवे ओवरब्रिज के पास दिल्ली से जाखल जाने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही जाखल रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजनगर निवासी 60 वर्षीय सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। वह पेशे से चरवाहा था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना उस समय हुई जब सुरजीत अपनी भेड़ों को चराने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर घर लौट रहा था। दुर्घटना में सुरजीत के साथ उसकी तीन भेड़ें भी मौके पर ही मौत को प्राप्त हो गईं। पत्नी सफाई कर्मचारी जाखल रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की पत्नी साफ सफाई का कार्य करती है जिससे परिवार का गुजारा चलता है। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई चरवाहे का कार्य करता था, रोजाना सुबह की तरह घर से भेड़ लेकर गया था, जब वह वापस घर आ रहा था तो रेलगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
फतेहाबाद में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत:भेड़ चराने गया था, लौटते समय रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हादसा
1