जाको राखे साइयां, मार सके न कोए… यह कहावत फतेहाबाद जिले में चरितार्थ हुई है। जिले के रतिया शहर में शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय के बाहर एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के प्रयास में कार दो-तीन पलटी खा गई। गनीमत रही कि कार ड्राइवर और स्कूटी सवार महिला दोनों को कोई चोट नहीं आई। दोनों बाल-बाल बच गए। इस पूरे हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है। दरअसल, बीडीपीओ कार्यालय में महिला समूह से जुड़ा कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद महिला स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान जब वह मेन रोड पर आई तो उसको बचाने के चक्कर में कार ड्राइवर समेत दो-तीन पलटी खा गई। हादसे को देखकर आसपास के दुकानदार दुकानों से बाहर आए। इसके बाद कार ड्राइवर को संभाला गया। नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड जा रहा था कार सवार कार सवार युवक नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। महिला की स्कूटी को सड़क पर चढ़ते देखकर ड्राइवर ने कार की ब्रेक लगाने के साथ-साथ हैंड ब्रेक लगा दी, जिसके चलते कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जैसे ही कार डिवाइडर के साथ टकराई तो सड़क पर कार दो से तीन पलटी खा गई।
फतेहाबाद में डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, VIDEO:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, दोनों बाल-बाल बचे
7