फतेहाबाद में दिशा कमेटी की मीटिंग में गुस्साई कुमारी सैलजा:DMC से बोली-पार्क आपसे संभाले नहीं जा रहे, सफाई व्यवस्था हो चुकी बदहाल

by Carbonmedia
()

फतेहाबाद में सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार दोपहर बाद जिला विकास, समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की मीटिंग ली। मीटिंग में सबसे अधिक नाराजगी कुमारी सैलजा ने सफाई व्यवस्था को लेकर जताई। सैलजा ने मीटिंग ने जिला नगर आयुक्त (DMC) संजय बिश्नोई से कहा कि पार्क आपसे संभाले जा रहे हैं। पब्लिक टॉयलेट्स के तो पास से भी नहीं गुजर सकते हैं। इतना बुरा हाल है। इस पर डीएमसी ने सफाई देते हुए कहा कि सफाई का सारा काम एजेंसी को ठेके पर दिया हुआ है। पार्कों को आरडब्ल्यूए व सामाजिक संस्थाएं संभाल रही हैं। विशेष बात यह है कि इस बार मीटिंग में राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुभाष बराला व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा गुट के रतिया से विधायक जरनैल सिंह भी पहुंचे। मीटिंग में टोहाना विधायक परमवीर सिंह व फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह भी मौजूद रहे। SP से बोली, पुलिस को और ज्यादा प्रयास करने होंगे सांसद कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद जिले के क्राइम व नशे की गंभीर समस्या पर एसपी सिद्धांत जैन से पूछा कि आप जानकारी दें कि पुलिस नशे के विरूद्ध क्या अभियान चला रही है। अपराधों के कंट्रोल के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं। एसपी जैन ने कहा जिला फतेहाबाद पुलिस नशे को लेकर हाई अलर्ट पर है। नशा तस्करों का नेटवर्क तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। जिले में अपराध न हो, इसके भी पूरे प्रयास हो रहे हैं। सैलजा ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में नशे की समस्या हरियाणा से भी ज्यादा है। फतेहाबाद जिले की सीमाएं पंजाब के साथ लगती है। पुलिस को और ज्यादा प्रयास करने होंगे। हिसार-फतेहाबाद-सिरसा लाइन की प्रशासन के पास कोई अपडेट नहीं कुमारी सैलजा ने मीटिंग में हिसार-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन के बारे में पूछा कि अब इस मामले में क्या अपडेट है। इस पर मीटिंग में सांसद को बताया गया कि इस मामले में जिला प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं है। सैलजा ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर के बीचोंबीच डिवाइडर पर पुरानी ग्रिल को रिपेयर के नाम पर दो करोड़ का टेंडर कर दिया गया है। डिवाइडर की जिस ग्रिल पर सात साल पहले विजिबिलिटी का सवाल उठा था, दुर्घटनाएं हो रही थी। अब नया निर्माण करते समय समस्या का समाधान करने की बजाय समस्या और बढ़ा दी है। इसका मीटिंग में मौजूद नगर परिषद अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment