फतेहाबाद सिटी पुलिस ने स्वामी नगर में शुक्रवार शाम को दो पक्षों में लाठी-डंडे, तलवार चलने और फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी अर्बन जयपाल सिंह ने बताया कि स्वामी नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तलवारबाजी एवं जानलेवा फायरिंग की दो अलग-अलग गंभीर घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन घटनाओं में एक पक्ष द्वारा तलवार से हमला कर एक व्यक्ति को घायल किया गया था। इस हमले में संलिप्त तीनों आरोपी चरणजीत उर्फ रोहित व उसके भाई विनोद कुमार और उन्हीं के मोहल्ले के जसबीर सिंह को चिह्नित कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फायरिंग करने वालों को भी पकड़ने के लिए लगी पुलिस वहीं, दूसरे पक्ष द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने की पुष्टि भी हुई है। गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी जारी है। यह घटना शुक्रवार शाम को स्वामी नगर क्षेत्र में उस समय हुई, जब दोनों पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान तलवारबाजी और फायरिंग की घटनाएं सामने आई, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और शांति व्यवस्था बहाल की।
फतेहाबाद में दो पक्षों में झगड़े के 3 आरोपी पकड़े:चलाई गई थी तलवारें व गोली; आरोपियों में 2 सगे भाई भी शामिल
3