फतेहाबाद शहर के जवाहर चौक के पास दो पक्षों में ईंटें चली। बताया गया है कि कबाड़ी का काम करने वालों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंटें बरसा दी। दो लोग ईंट लगने से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले हुई कहासुनी, फिर फेंकी ईंटें जानकारी के अनुसार, जवाहर चौक के पास गली में कबाड़ की गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पहले काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद हाथापाई हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंटें बरसा दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के काफी लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। इस खबर को अभी हम अपडेट कर रहे हैं…
फतेहाबाद में दो पक्षों में चली ईंटें:गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद; दो लोग घायल
3