फतेहाबाद में टोहाना शहर के भुना रोड स्थित गोशाला के पास दो सांडों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण हिसार रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय रामबिलास गाय को रोटी खिलाने जा रहे थे। इसी दौरान दो सांडों ने उन पर हमला कर दिया। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बुजुर्ग की पुत्रवधू शिल्पा ने बताया कि उनके ससुर रोजाना की तरह गाय को रोटी खिलाने गए थे। रोजाना वे गोशाला जाने के बाद ही दुकान में काम के लिए जाते है। हमले में बेहोश हो गए बुजुर्ग शनिवार सुबह जब वे जा रहे थे तो सामने से लड़ते हुए आ रहे सांडों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वे मौके पर ही बेहोश हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को बचाया। उन्हें तुरंत टोहाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण हिसार रेफर कर दिया गया है। पशुओं का आतंक लंबे समय से जारी टोहाना में आवारा पशुओं का आतंक लंबे समय से जारी है। वार्ड 5, रतिया रोड, रेलवे रोड, पुरानी तहसील रोड, अग्रसेन चौक, चंडीगढ़ रोड और भुना रोड पर रोजाना आवारा पशुओं के झुंड घूमते हैं। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस घटना के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गई।
फतेहाबाद में दो सांडों ने किया बुजुर्ग पर हमला:बाइक पर गाय को रोटी देने गए थे, टक्कर के बाद मौके पर बेहोश
3