फतेहाबाद में एक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे हेरोइन बरामद हुई। यह कार्रवाई जाखल पुलिस ने की है। पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के ज्वालापुर गांव निवासी परविन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर जिले में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जाखल थाना पुलिस टीम एएसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में शहर में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कुर्ते की जेब से एक पॉलिथीन में हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ में हेरोइन तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी। इससे पहले सुबह में भी जाखल पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ संदिग्ध नशा तस्करों के स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया था।
फतेहाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, सप्लाई करने जा रहा था; पुलिस को देख घबराया
5