फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को कई गतिविधियां आयोजित की गईं। एसआई सुंदर के नेतृत्व में नशा मुक्ति टीम ने शिव शक्ति मंदिर में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों को कांवड़ यात्रियों से जुड़े पुलिस दिशा-निर्देश समझाए गए। टीम ने ड्रग फ्री घोषित किए जाने वाले वार्डों का सर्वेक्षण किया। इन वार्डों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर स्थानीय लोगों से संवाद किया गया। डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। छात्रों को समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता और उपचारात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
फतेहाबाद में नशे के खिलाफ स्टूडेंट्स को किया जागरूक:नुक्कड़ सभाएं आयोजित, मंदिर कमेटी को समझाए कांवड़ियों से जुड़े सुरक्षा निर्देश
2