फतेहाबाद के गांव धांगड़ के पास नेशनल हाईवे 9 पर टायर फटने के कारण ट्रक पलट गया। इससे ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है। वहीं, ट्रक में लाेड सामान भी बिखर गया। ट्रक ड्राइवर सिरसा स्थित फैक्ट्री से माल लोड करके दिल्ली की ओर जा रहा था। वह करीब 40 किलोमीटर ही चला था कि अचानक टायर फट गए। इससे बेकाबू होकर ट्रक हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि अन्य वाहनचालक ट्रक की चपेट में नहीं आए। साथ ही ड्राइवर की भी जान बच गई। बड़ा हादसा टल गया। बाद में सूचना पाकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। दोपहर बाद सिरसा से दिल्ली के लिए चला ड्राइवर जानकारी के अनुसार, गांव कोटली निवासी ट्रक ड्राइवर नारायण सिरसा के एचके ट्रांसपोर्ट के ट्रक में दोपहर बाद कागज के बड़े-बड़े रोल लेकर दिल्ली के लिए चला था। इसी दौरान गांव धागड़ के पास पीछे के दोनों टायर फट गए। इससे ट्रक नेशनल हाईवे पर ही पलट गया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी ट्रांसपोर्ट संचालक को दी। हाईवे पर ट्रैफिक हुआ थोड़ा बाधित ट्रक पलटने से एकबारगी नेशनल हाईवे पर यातायात थोड़ा बाधित हो गया। बाद में पुलिसकर्मियों ने मौके पर आकर आसपास के लोगों की सहायता से ट्रक को साइड में करवाया। फिर यातायात दुरुस्त हो पाया। तब तक साइड की जगह से वाहनों की आवाजाही करवाई गई।
फतेहाबाद में नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक:सिरसा से दिल्ली जा रहा था ड्राइवर; पिछले दोनों टायर फटे, बड़ा हादसा टला
1