फतेहाबाद जिला मुख्यालय से मात्र आठ किलोमीटर दूर गांव धांगड़ में पेयजल संकट बढ़ गया है। पेयजल के लिए जूझ रहे ग्रामीण गुरुवार को डीसी मनदीप कौर से मिलने पहुंचे। डीसी के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण उनकी मुलाकात में समय लग गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शोरगुल भी किया। बाद में ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के सामने भी अपनी समस्या रखी। बराला ने समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीण अनिल जांगड़ा, राजेंद्र कुमार, हंसराज, आत्माराम, रवि कुमार, राधेश्याम, सतीश कुमार, चंद्रो देवी, सुमित्रा देवी, राजबाला आदि ने बताया कि उनके गांव में छह महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोगों को टैंकर मंगवा कर गुजारा करना पड़ रहा है। सप्लाई में जो पानी आता है, वह भी सर्फ जैसा दूषित होता है। इसी समस्या को लेकर वह डीसी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सांसद सुभाष बराला को समस्या बताई गई है। पिछले पांच साल से बंद पड़े 4 में से 3 फिल्टर ग्रामीणों ने बताया कि जलघर में टैंक खराब पड़ा है। चार में से तीन फिल्टर पिछले पांच साल से बंद पड़े हैं। जोन सही नहीं बनाए हुए हैं। आखिरी छोर पर बने घरों में पानी नहीं आ रहा है। बूस्टिंग स्टेशन की कैपेसिटी कम है जबकि उस पर लोड ज्यादा है। बूस्टिंग स्टेशन के वाल्व खराब हैं, इस कारण आधी-आधी करके सप्लाई छोड़नी पड़ती है। कुछ घरों में डबल पानी आ रहा है जबकि आधे घरों में सप्लाई नहीं पहुंच रही है। एसडीओ बोले, मौके का निरीक्षण करेंगे एसडीओ सतपाल रोज ने बताया कि मौके का निरीक्षण करके समाधान करवाएंगे। पहले स्टाफ का इश्यू था, अब स्टाफ बदला गया है। परमानेंट इंचार्ज लगाया जाएगा। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
फतेहाबाद में पानी के संकट पर गुस्साए ग्रामीण:डीसी से मिलने के लिए किया शोरगुल, बाद में MP बराला को बताई समस्या
5