फतेहाबाद पुलिस ने गांव धांगड़ के पुल के पास करीब एक किलो 60 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। एसपी सिद्धांत जैन के अनुसार, इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए है। पकड़ा गया आरोपी हिसार जिले के गांव पीरांवाली का निवासी गुरमीत सिंह है। आरोपी पर 10 एफआईआर पहले से दर्ज हैं। आरोपी पंजाब से हेरोइन की खेप लेकर आया था। जानकारी के अनुसार, सीआईए रतिया की टीम को नशे की खेप आने की सूचना मिली थी। आरोपी बाइक पर सवार होकर रतिया होते हुए हिसार की ओर जा रहा था। इसके बाद सीआईए टीम ने उसे गांव धागड़ के पास पकड़ लिया। आरोपी गुरमीत सिंह खुद भी नशा करने का आदी है। आरोपियों के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस एसपी सिद्धांत जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह पर 10 एफआईआर पहले से दर्ज हैं। इनमें से एनडीपीएस, चोरी, एक्साइज और देह व्यापार से संबंधित आरोपों की धाराएं शामिल हैं। आरोपी के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस की टीमें जुटी हुई है। पंजाब में भी फतेहाबाद पुलिस की टीम गई है।
फतेहाबाद में पुलिस ने पकड़ी 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन:अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 5 करोड़; हिसार का निवासी है आरोपी
2