फतेहाबाद में प्रत्येक CET सेंटर पर तैनात रहेंगे 12 पुलिसकर्मी:होटल–धर्मशालाओं की होगी निगरानी, ट्रैफिक व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त पाबंदी

by Carbonmedia
()

फतेहाबाद जिले में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए फतेहाबाद पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने सुरक्षा योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
एसपी जैन ने बताया कि फतेहाबाद शहर और भट्टू में कुल 31 लोकेशन पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहेंगे। हर एक सेंटर पर 12 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इनमें 2 डीएसपी, 7 इंस्पेक्टर, 55 एसआई व एएसआई, 240 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 54 यातायात पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फतेहाबाद व भट्टू क्षेत्र में 65 वाहनों के साथ लगभग 160 पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे। वहीं, प्रशासन एवं विभाग ने बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बना दिया है, जहां पर अभ्यर्थियों को पेपर व सेंटर और परिवहन सुविधा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। यह है परीक्षा का समय
सुबह की शिफ्ट: 10:00 बजे से 11:45 बजे तक
शाम की शिफ्ट: 3:15 बजे से 5:00 बजे तक जिले में परीक्षा केन्द्रों पर एक शिफ्ट में कुल 9559 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे सुरक्षा से जुड़ी अहम हिदायतें:
हर परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगी।
परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर परिधि में हथियार प्रतिबंधित रहेंगे।
200 मीटर दायरे में फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।
जिले भर के कोचिंग सेंटर परीक्षा दिवस पर बंद रहेंगे।
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के भीतर वाहन पार्किंग पूर्णतः वर्जित रहेगी ।
लाउडस्पीकर आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है। निगरानी और साइबर सतर्कता स्नैचिंग, चोरी या डमी कैंडिडेट्स जैसे अपराधों को रोकने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें गठित की है। साइबर सेल और तकनीकी निगरानी इकाई को हाई अलर्ट पर रखा गया है, ताकि सॉल्वर गैंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुरुपयोग को रोका जा सके। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बेल्ट, गहने, पेन, पेंसिल, करेक्टिंग फ्लुइड, रबर आदि वस्तुओं के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की चेकिंग की जाएगी। होटल और लॉज में सघन जांच स्थानीय होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउसों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने न दिया जाए। यातायात व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा, ताकि आवागमन सुगम बना रहे। यातायात पुलिस को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी की अपील
एसपी सिद्धांत जैन ने स्पष्ट किया है कि “CET-2025 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, धोखाधड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment