फतेहाबाद में भी लोगों को आपातकाल की घटनाओं की याद दिलाई जाएगी। इन घटनाओं को बताने के लिए प्रशासन आज मंगलवार को प्रदर्शनी लगाएगा। प्रदर्शनी में आम जन आकर आपातकाल के दौरान झेली गई परेशानियों को जान सकेंगे। इसके लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग लघु सचिवालय और गांव भोडियाखेड़ा के ग्राम सचिवालय में प्रदर्शनी लगाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह 11 बजे डीसी मनदीप कौर करेंगी। इस दौरान कई अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश पर साल 1975 में लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर यह प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शनी में अलग-अलग फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से आपातकाल की अंधकारमय स्मृतियां उजागर की जाएंगी। नेताओं के भाषणों से लेकर अखबारों की कटिंग तक दिखेंगी इस प्रदर्शनी में उस दौर के प्रमुख अखबारों की छायाप्रतियों से लेकर जेल में बंद किए गए जननेताओं के भाषण और विरोध प्रदर्शनों की रिपोर्ट भी शामिल रहेगी। तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार के फैसलों और उनके जनता पर पड़े प्रभाव को भी दर्शाया जाएगा।
फतेहाबाद में प्रदर्शनी में दिखेगा आपातकाल का दौर:मिनी सचिवालय और भोडियाखेड़ा में लगेगी प्रदर्शनी; DC करेंगी उद्घाटन
3