फतेहाबाद के बीघड़ रोड पर मंगलवार को एक हादसे में 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव चौक निवासी हेमंत के रूप में हुई है। वह आज पहले दिन ही नौकरी पर गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार, हेमंत एक कैंटर पर हेल्पर के रूप में काम करता था। मंगलवार को वह बीघड़ रोड पर खड़े कैंटर की छत पर सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह कैंटर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह छटपटाता हुआ कैंटर से नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हेमंत को नागरिक अस्पताल फतेहाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हेमंत अविवाहित था और परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए मेहनत-मजदूरी कर रहा था।
फतेहाबाद में बिजली करंट से युवक की मौत:पहले दिन ही नौकरी पर गया था; कैंटर की सफाई करते चपेट में आया
1