फतेहाबाद पुलिस ने बीघड़ में बिहार निवासी व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार आरोपियों को काबू कर लिया है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान गांव बीघड़ निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू, राहुल उर्फ पेंचर, रोशन और सुरेंद्र उर्फ खेतिया के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद में 5 जुलाई को बीएनएस की धारा 103(1), 115, 3(5), 351(3) के तहत दर्ज किया गया है। शराब के नशे में उनकी चारपाई पर लेट गए थे आरोपी
सदर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि बिहार के कटिहार जिला निवासी रोहित राय ने अपनी शिकायत में बताया है कि वे और उनके रिश्तेदार हर वर्ष धान की रोपाई के लिए गांव किरढान आते हैं और खेत के पास बने अस्थायी कमरे में रहते हैं। 4 जुलाई की रात करीब 9.15 बजे, जब वह अपने चाचा राजकुमार राय के साथ खेत से लौट रहा था, तो देखा कि चार युवक शराब के नशे में उनकी चारपाइयों पर लेटे हुए थे। चारपाई खाली करने पर विवाद हुआ, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया। डंडे से सिर पर किया था वार
आरोप है कि चारों युवकों ने लकड़ी के डंडों से उन पर हमला किया। इस हमले में तेजनारायण सैनी उर्फ मुकेश कुमार, उनके भाई राजकुमार सैनी और राजकुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी अजय उर्फ अज्जू ने राजकुमार राय के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वे अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों पर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम घायलों को पहले फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान 5 जुलाई को राजकुमार राय ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को काबू कर लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें नियमानुसार काबू कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
फतेहाबाद में बिहार निवासी की हत्या के 4 आरोपी काबू:सिर पर डंडा मारने से गई जान; चारपाई पर लेटने से हुआ विवाद
2