फतेहाबाद के टोहाना में बीज विकास निगम के कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों का कहना है कि पंचकूला से गेहूं बीज की सफाई के लिए आवश्यक उपकरण अभी तक नहीं पहुंचे हैं। कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों ने जल्द सुनवाई न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। कर्मचारी नेता कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से सीपीएम से संबंधित सामान भी नहीं भेजा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते यंत्र उपलब्ध नहीं कराए गए तो आने वाले समय में किसानों को बीज की उपलब्धता में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। निगम में कार्यरत क्लर्क परवीन कौर ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो किसानों को बीज संकट का सामना करना पड़ सकता है।
फतेहाबाद में बीज विकास निगम के कर्मचारियों का धरना:गेहूं बीज की सफाई के यंत्र नहीं मिले, बोले-किसानों को हो सकती है परेशानी
4