फतेहाबाद में भगतसिंह की प्रतिमा पत्थर फेंक के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया। टोहाना के समैन गांव में शहीद-ए-आजम चौक पर स्थित भगतसिंह की प्रतिमा पर 7 जून को रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विजय का किसी ग्रामीण से झगड़ा हुआ था। विजय ने उस व्यक्ति पर पत्थर फेंका, लेकिन वह नीचे झुक गया। इस कारण पत्थर भगतसिंह की प्रतिमा को जा लगा। ग्रामीण सुभाष गिल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी देवीलाल के अनुसार, आरोपी को धारा 172(2) के तहत 23 घंटे के लिए हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पंचायत से माफी मांगी
आरोपी ने पंचायत में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उसने स्पष्ट किया कि उसने जानबूझकर प्रतिमा पर पत्थर नहीं फेंका था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की बात कही। पुलिस ने चेतावनी देकर आरोपी को छोड़ दिया। सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजय को डिटेन किया तो उसने पूरी बात बताई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को लिखित में देकर कार्रवाई न करने की बात कही तो पुलिस ने उसे डिटेन करने के बाद दोबारा ऐसा न करने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया है।
फतेहाबाद में भगतसिंह की प्रतिमा पर पत्थर फेंकने का मामला:पुलिस ने आरोपी को 23 घंटे डिटेन कर छोड़ा, युवक ने पंचायत में मांगी माफी
5