फतेहाबाद पुलिस ने रतिया क्षेत्र में नाबालिग बालिका से रेप करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रतिया क्षेत्र के गांव बोडा निवासी लाभचंद के रूप में हुई है। आरोपी ने लालच देकर बालिका के साथ रेप किया। रेप के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने बालिका को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया। 16 जून को लगाया गया था वन स्टॉप सेंटर महिला थाना प्रभारी अरुणा रानी ने बताया कि 16 जून को वन स्टाॅप सेंटर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालिका वहां पर अकेली मौजूद है, जो केवल अपनी मां का नाम बता पा रही थी और किसी अन्य प्रकार की जानकारी देने में असमर्थ थी। यह बालिका न तो आरोपी के बारे में कुछ बता पा रही थी और न ही अपने गांव या परिवार से संबंधित कोई जानकारी दे सकी। बालिका के बयान लीगल एड काउंसिल के सामने करवाए सूचना पर महिला एसआई रेखा द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर बालिका से संपर्क किया गया। इसके बाद बालिका के बयान लीगल एड काउंसिल के समक्ष दर्ज करवाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना फतेहाबाद में रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीनियर अधिकारियों के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी की पहचान की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस टीम ने बालिका के परिवार का पता लगाकर अब उसे परिवार को सौंप दिया है।
फतेहाबाद में मंदबुद्धि बालिका से रेप का आरोपी अरेस्ट:लालच देकर किया दुष्कर्म; वन स्टॉप में रखी नाबालिग, अब परिवार को सौंपी
12