फतेहाबाद में टोहाना में मॉडल टाउन निवासी विपिन कुमार ने सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने एक व्यक्ति पर महिलाओं को सेक्स रैकेट में फंसाकर नशीले पदार्थों की बिक्री कराने के आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से कई बार कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विपिन ने सांसद को बताया सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो लगाने के मामले में 31 मार्च 2022 को टोहाना के शहर थाने में मॉडल टाउन निवासी संजय बंसल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोपी संजय बंसल ने 2023 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की। अन्य युवक के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल विपिन का आरोप है कि बंसल ने अपना नाम, पिता का नाम, पता और धर्म गलत दर्ज कराया। उन्होंने फरीदाबाद के 25 वर्षीय एक अन्य संजय के दस्तावेज का इस्तेमाल किया। जब विपिन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, तब यह मामला सामने आया। स्थानीय पुलिस से मिलीभगत का आरोप कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। विपिन का कहना है कि आरोपी की स्थानीय पुलिस से मिलीभगत है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की मांग की है। विपिन ने बताया कि महिलाओं को सेक्स रैकेट में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है जिसके बाद उनसे नशा बिकवाया जाता है विपिन कुमार पिछले चार साल से इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को कई सबूत दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नाम लिखा है।
फतेहाबाद में महिलाओं से नशा बिकवाने का मामला:व्यक्ति ने सांसद सैलजा को सौंपा ज्ञापन, बोले-कार्रवाई नहीं हो रही, पुलिस आरोपी से मिली हुई
1