फतेहाबाद में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जाखल पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में उसके साथी को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव चांदपुरा का रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना जाखल प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह मामला गांव चांदपुरा निवासी बबली सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। खेत से लट रहे व्यक्ति से मारपीट पीड़ित बबली सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह खेत से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में कुछ व्यक्तियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में एक अन्य आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है। अन्य संभावित आरोपियों की पहचान के लिए कार्रवाई चल रही है।
फतेहाबाद में मारपीट मामले में फरार आरोपी दबोचा:अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद, रंजिश में व्यक्ति को घेरकर पीटा, साथी पहले से गिरफ्तार
1