फतेहाबाद जिले के भूना शहर स्थित मोबाइल की दुकान से चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गया। चोर दुकान में रखा नाढोड़ी गोशाला का दानपात्र चुरा ले गया। दानपात्र में करीब 15 हजार रुपए की नकदी थी। मामले की सूचना पाकर भूना थाना पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पूनिया मोबाइल शॉप के संचालक ने बताया कि वह मंगलवार सुबह दुकान में सफाई कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक दुकान में आकर खड़े हाे गए। दोनों काउंटर के ऊपर ही खड़े थे। इनमें से एक उनसे बात में लग गया जबकि दूसरा दान पात्र चोरी कर ले गया। दुकानदार ने आशंका जताई है कि चोरी करने वाले नशेड़ी किस्म के युवक थे। बाद में उन्होंने डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी भूना थाना पुलिस से आए कर्मचारियों को दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाकर उनकी तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है कि चोरी करने वाले एक युवक ने मुंह पर कपड़ा डाला और फरार हो गए।
फतेहाबाद में मोबाइल शॉप में चोरी:दो युवक आकर काउंंटर पर खड़े हुए; एक उठा ले गया दान पात्र
1