फतेहाबाद में युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। जाखल पुलिस ने मुस्साखेड़ा में हुई एक युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस उप अधीक्षक उमेद सिंह ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को मुस्साखेड़ा निवासी आकाशदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में सोमजीत सिंह और छिंदा सिंह (दोनों मुस्साखेड़ा निवासी), तारिफ सिंह (करंडी निवासी), कृष्ण (म्योंद कलां निवासी) और गुरलाल सिंह (रत्ताथेह निवासी) शामिल हैं। जांच में पता चला कि आरोपियों ने पुराने झगड़े के समझौते की बात कहकर आकाशदीप को अपने साथ ले गया। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी- पुलिस
उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और गांव रूपांवाली ले गए। वहां लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला किया। इसके बाद घायल अवस्था में उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। घायल आकाशदीप को सरकारी अस्पताल रतिया ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जाखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने सुरागों के आधार पर पांच आरोपियों को पकड़ा। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
फतेहाबाद में युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार:समझौते की बात कहकर घर से ले गए, लोहे की रॉड मारकर सड़क किनारे फेंका
6