फतेहाबाद के तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कार्य को लेकर आ रही समस्याओं से परेशान प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को समाधान शिविर में पहुंचे। यहां एसोसिएशन प्रधान डीपी यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने की मांग उठाई। डीपी यादव ने कहा कि फतेहाबाद में हर रजिस्ट्री के दौरान लाइव फोटो की अनिवार्यता और ई-दिशा केंद्र में तहसीलदार की मौजूदगी की शर्त आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। इससे न केवल रजिस्ट्री करवाने आए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, बल्कि समय पर रजिस्ट्री न होने से कई बार लोग खाली हाथ लौटने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह नियम प्रदेश के अन्य जिलों में इस तरह से लागू नहीं है, लेकिन फतेहाबाद में हर रजिस्ट्री को लेकर सख्ती की जा रही है, जो व्यावहारिक रूप से उचित नहीं है। उन्होंने एसोसिएशन की तरफ से लाइव फोटो की अनिवार्यता पर पुनर्विचार करने, ई-दिशा केंद्र में तहसीलदार की मौजूदगी को वैकल्पिक बनाने, रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध करने, बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने, ई-दिशा केंद्र में एसी दुरुस्त करवाने की मांग की। समाधान नहीं हुआ तो सीएम से मिलेंगे प्रधान डीपी यादव ने कहा कि यदि समय रहते जिला प्रशासन के स्तर पर समाधान नहीं हुआ तो सीएम नायब सैनी से मिलकर भी समस्या रखेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की भी यही मांग है कि जब रजिस्ट्री करवाने पर सरकार को रेवेन्यू दिया जाता है, तो फिर सुविधा भी मिलनी चाहिए।
फतेहाबाद में रजिस्ट्री समस्या लेकर समाधान शिविर पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर:बोले-तहसीलदार की मौजूदगी की शर्त से जनता परेशान; ई दिशा में जनरेटर नहीं
4