देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन सर्च अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या व अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान करने का अभियान जारी है। एसपी ने ऐसे लोगों की सूचनाएं देने के लिए बाकायदा नंबर जारी करवा दिए हैं। साथ ही सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार डिटेन किया जाए और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें सीमा पार भेजा जाए। जानकारी देने वाले का नाम रखेंगे गोपनीय एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या अथवा अन्य विदेशी नागरिकों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वह तुरंत पुलिस की ओर से जारी किए गए नंबरों पर संपर्क करके सूचना साझा कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। इन नंबरों पर दे सकेंगे सूचना….
• 86078-56000
• 94660-43148
• 93549-04600
• 99961-69611
• 95181-19232
• 94161-03392
• 87084-58525
• 79884-48477
• 99910-58786
• 79880-34202
• 90500-50064
• 81680-07989 होटल, फैक्टरियां, ईंट-भट्ठे तक खंगाल रही पुलिस जिला पुलिस एवं गुप्तचर विभाग के संयुक्त सहयोग से होटल, धर्मशालाओं, ईंट भट्ठों, फैक्ट्रियों, निर्माण स्थलों, गोदामों तथा अस्थायी मजदूर कॉलोनियों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एसडीएम कार्यालय का भी सहयोग लें। इसके अतिरिक्त, ईंट भट्ठा मालिकों, ठेकेदारों एवं अन्य रोजगार प्रदाताओं को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि वे किसी अनजान अथवा दस्तावेज-विहीन व्यक्ति को रोजगार न दें। यदि ऐसा पाया गया तो उनके विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फतेहाबाद में विदेशों नागरिकों की जानकारी देने को नंबर जारी:SP ने जारी करवाए 12 नंबर; सूचना देने वाले का नाम रखेंगे गुप्त
3