फतेहाबाद में व्यापारियों को दुकानों में CCTV लगाने के निर्देश:SP ने व्यापारी प्रतिनिधियों संग की मीटिंग; बोले- हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाएं

by Carbonmedia
()

फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने पुलिस लाइन स्थित एनजीओ मेस के मीटिंग हॉल में जिले के प्रमुख व्यापारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में जिलेभर से पेट्रोल पंप मालिकों, आढ़तियों, ज्वैलरी व्यवसायियों, शराब कारोबारियों, बैंक प्रबंधकों एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मीटिंग में एसपी जैन ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसके साथ-साथ अपराध के तौर-तरीकों में भी बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यापारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने प्रतिष्ठानों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों, संस्थानों एवं कार्यालयों में उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाने, समय-समय पर उनकी जांच करवाने तथा रिकॉर्ड को कम-से-कम 30 दिनों तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड रखने के लिए भी कहा
एसपी ने कहा कि ज्वैलरी शॉप्स, बैंक शाखाएं, पेट्रोल पंप, शराब के ठेके, आढ़त बाजार जैसे स्थान संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, जहां सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही अपराधियों को आमंत्रण दे सकती है। इन स्थानों पर प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करना और सभी प्रवेश एवं निकासी बिंदुओं पर निगरानी रखना जरूरी है।
मीटिंग में बैंक प्रतिनिधियों को नकद लेन-देन और एटीएम सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। साथ ही, शराब विक्रेताओं को अपने ठेकों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित रखने तथा विशेष रूप से रात के समय शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में व्यापारियाें ने भी दिए सुझाव बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी एसपी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे अपने स्तर पर सुरक्षा संबंधी सभी उपायों को अपनाएंगे। कई व्यापारियों ने उपयोगी सुझाव भी दिए। जिन पर एसपी ने भी सहमति जताई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment