फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में शुक्रवार देर रात 11 बजे बाद एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर खूब आतंक मचाया। युवक ने गाड़ी चलाते हुए कई राहगीरों को चोट पहुंचाई। आखिर में चंडीगढ़ रोड पर युवक ने पिकअप में कार ठोक डाली। लोगों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। युवक शहर के एक समाजसेवी का बेटा बताया गया है। इस समाजसेवी के राजनीतिक लोगों के साथ भी घनिष्ठ संबंध हैं। हालांकि, पुलिस को अब तक सिर्फ एक घायल ने ही शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार, अभिषेक नामक युवक हिसार रोड से क्रेटा कार में अपने घर की ओर जा रहा था। युवक के साथ उसकी मां भी कार में थी। युवक ने शराब पी हुई थी और नशे में धुत था। कैंची चौक से लेकर चंडीगढ़ रोड तक युवक ने कार से कई लोगों को चोट पहुंचा दी। ये लोग बड़े नुकसान से बाल-बाल बचे। युवक की हरकत देखकर कैंची चौक से ही लोग उसकी कार के पीछे दौड़ने लगे। आखिर में उसने चंडीगढ़ रोड पर पिकअप में कार ठोकी। तब जाकर उसकी कार रुकी। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस घटनाक्रम में युवक की क्रेटा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के पास शिकायत लेकर एक ही शख्स पहुंचा हालांकि, इस मामले में पुलिस के पास शिकायत लेकर एक ही शख्स पहुंचा है। कृष्णा कॉलोनी निवासी जयसिंह ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर अभिषेक पर उसे कार से घायल करने के आरोप लगाए हैं। रात को ही थाने में पहुंचे शहरवासी इस घटनाक्रम के बाद शहरवासी आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर थाना पहुंचे। देर रात को ही शिकायत दी गई। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।
फतेहाबाद में शराबी युवक ने पिकअप में ठोकी कार:राहगीरों को पहुंचाई चोट; एक घायल ने दी शिकायत, नशे में था धुत
1