दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से गांव झलनिया में बनाए गए 33 केवी पावर हाउस का सोमवार को शुभारंभ किया गया। कंस्ट्रक्शन विंग के एक्सईएन संकल्प परिहार, मॉनिटरिंग एंड प्लानिंग विंग के एक्सईएन पुष्पेंद्र ने एसडीओ रिपनदीप चावला, एसडीओ वरुण मेहता, एसडीओ पूनम सहित कई ऑफिसर की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की। दरअसल, गांव झलनिया में करीब डेढ़ एकड़ में डीएचबीवीएन द्वारा 33 केवी पावर हाउस बनाया गया है। इस पर करीब तीन करोड़ रुपए का खर्च आया है। पांच फीडरों को मिलेगी सप्लाई गांव झलनिया स्थित 33 केवी पावर हाउस से 11 केवी के पांच फीडरों को बिजली सप्लाई दी जाएगी। गांव झलनिया, ढाणी माजरा, गांव धांगड़, गांव खजूरी जाटी के उपभोक्ताओं को इससे राहत मिली है। एसडीओ वरुण मेहता ने बताया कि इस पावर हाउस की शुरुआत से करीब तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिला है। खासकर, कृषि उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल चलाने में बिजली की कमी नहीं रहेगी। गर्मी में ओवरलोडिंग से भी मिलेगी निजात इस भीषण गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग भी नहीं झेलनी पड़ेगी। इससे पहले गांव झलनिया व इसके साथ लगते फीडरों को गांव भूथन खुर्द के पावर हाउस से बिजली दी जा रही थी। जिसकी दूरी करीब छह किलोमीटर है। अब नए पावर हाउस बनने से भूथन खुर्द पावर हाउस का लोड भी कम होगा।
फतेहाबाद में शुरू हुआ नया पावर हाउस:तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, ओवरलोड भी होगा कम
5