फतेहाबाद के टोहाना में भुना रोड स्थित सोनू मोबाइल की दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। दुकानदार संदीप के अनुसार आग की यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे की है। भुना रोड पर काम करने वाले चौकीदार ने दुकान से धुआं निकलते देखा और तुरंत दुकान मालिक संदीप को सूचित किया। संदीप जब अपने भाई गुलशन के साथ मौके पर पहुंचा तो आग की लपटें उठ रही थीं। दुकान का ज्यादातर सामान जला आग की सूचना फायर विभाग को सूचना दी गई। फायर की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर रही। दुकान में लगा एयर कंडीशनर, एलईडी, नए मोबाइल और मरम्मत के लिए आए ग्राहकों के फोन जल गए। इसके अलावा फोल्डर और दुकान का फर्नीचर भी आग की भेंट चढ़ गया। सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग दुकानदार संदीप पिछले 6 साल से यहां मोबाइल की दुकान चला रहे थे। उन्होंने बताया कि आग से करीब 11 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वे सरकार से नुकसान की भरपाई के लिए मदद की मांग कर रहे हैं ताकि अपना गुजारा कर सके। उसने बताया कि इस दुकान से ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
फतेहाबाद में शॉर्टसर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग:एसी, एलईडी समेत सामान जलकर राख, चौकीदार ने मालिक को दी सूचना
37