फतेहाबाद जिले के नागपुर ब्लॉक के गांव हड़ौली में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई गई है। रात को कोई कार सवार उसको बेसुध अवस्था में बस स्टैंड के पास घर से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे छोड़ गए। बाद में परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। शाम को कार में सवार होकर गया था
जानकारी के अनुसार, गांव हड़ौली निवासी सतबीर सिंह उर्फ फौजी (40) मजदूरी करता था। वह गांव में ही किसी जमींदार की ठेके पर जमीन काश्त करता था। शनिवार शाम को उसके दोस्त उसे कार में सवार करके घर से ले गए थे। रात को बस स्टैंड के पास सड़क किनारे कार सवार उसे छोड़ गए। बस स्टैंड के सामने रहने वाले ग्रामीण ने आवाज लगाई तो कार सवार फरार हो गए। बाद में ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। SHO बोले, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कारण
रतिया सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव की पोस्टमॉर्टम कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेंगे।
फतेहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत:सड़क किनारे छोड़ गए कार सवार, नशे के ओवरडोज की आशंका
5