फतेहाबाद के टोहाना में शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी के आह्वान पर बुधवार को शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। उप प्रधान राजेंद्र कुमार और पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के सचिव ओमप्रकाश लाग्यांन की अध्यक्षता में यह धरना आयोजित किया गया। अध्यापक संघ के कृष्ण नैन ने कहा कि सरकार शिक्षा नीति 2020 के तहत कम छात्र संख्या और दूरी के नाम पर स्कूलों को बंद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां बच्चों को स्कूल छोड़ने और निजी स्कूलों में जाने को मजबूर कर रही हैं। ये सभी मांगें शामिल प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें सार्वजनिक शिक्षा का विस्तार, एसएमसी और स्कूल मर्जर पर रोक, जिला व खंड मुख्यालयों की बाहरी बस्तियों में नए स्कूल, रिक्त पदों पर स्थायी भर्तियां, चिराग योजना की वापसी और पुरानी पेंशन योजना का लाभ शामिल है। विद्यालयों में सफाई कर्मचारी की मांग सर्व कर्मचारी संघ टोहाना के प्रधान कृष्ण चमारखेड़ा और सचिव तरसेम सिंह ने जेबीटी व टीजीटी की सेवा नियमावली 2012 में संशोधन की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नियुक्ति के समय की शर्तों के अनुसार एसीपी का लाभ मिलना चाहिए। साथ ही एसीपी देते समय कोई अतिरिक्त शर्त नहीं होनी चाहिए। वक्ताओं ने आगे बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, चौकीदार व मीड डे मील का बजट जारी किया जाए। सभी विद्यालयों में कम से कम एक सफाई कर्मचारी की व्यवस्था हो। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का समय 1.5 घंटे से 3 घंटे करने की मांग की गई। कच्चे कर्मचारियों को मिले 12 मास का वेतन कोर्ट में जीत चुके सभी फैसलों का सामान्यीकरण किया जाएं। वक्ताओं ने आगे मांग की कि सभी कच्चे कर्मियों (अतिथि अध्यापक, आरोही स्कूल अध्यापक, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, कंप्यूटर टीचर, लैब सहायक) को पक्का करना, रोस्टर प्रणाली लागू कर वरिष्ठता सूची अपडेट करना, शिक्षक/कर्मियों के सभी वर्गों की पदोन्नतियां शीघ्र करना, तथा पदोन्नति के अवसर बधार जाएं। शिक्षा को बढ़ाने के लिए जरूरी हैं कि सभी विद्यालयों में ढांचागत सुविधाएं प्रदान करना, प्राथमिक, मिडल, उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा एवं विषय के अध्यापक की व्यवस्था करना, व्यावहारिक रेशनेलाइजेशन करना। शिक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन उपरोक्त मांगों का ज्ञापन आज टोहाना खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देते हुए सैकड़ों शिक्षकों, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शिक्षामंत्री के नाम दिया। मांगों पर सकारात्मक संज्ञान ना लेने पर 7 सितंबर को शिक्षामंत्री के कैम्प कार्यालय पानीपत में मांस डेपुटेशन का नोटिस भी साथ ही ज्ञापन में दर्ज किया गया हैं। आज इस मौके पर संजय, नरेन्द्र समोता, नरेंद्र कुमार, रामदास, नवीन भाटिया, अनिता,गीता, अर्चना, देवेंद्र आदि सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहें।
फतेहाबाद में सरकारी स्कूल बंद करने का विरोध:टीचर्स ने दिया धरना, एसएमसी मर्जर रोकने और नई भर्तियों की मांग
3