फतेहाबाद के जाखल गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के ट्रक को निशाना बनाया गया है। देर रात दो युवकों ने घर के बाहर खड़े ट्रक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात को दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने ट्रक के टायरों पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर फरार हो गए। इससे पहले भी करीब 6 महीने पहले बदमाशों ने आधी रात को सरपंच के घर पर पथराव किया था। घटना की सूचना मिलने पर जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में चल रहा नशा विरोधी अभियान जाखल गांव में कुछ लोग स्मैक, हेरोइन और मेडिकल नशे का धंधा करते हैं। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और नई पीढ़ी भी इन नशों की चपेट में आ रही है। गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने इसके खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। नशा तस्करी करने वाले लोग इस मुहिम से नाराज हैं। राहगीरों ने दी सूचना सरपंच प्रतिनिधि दुला राम ने बताया कि रात को उन्होंने अपना ट्रक घर के बाहर खड़ा किया था। रात करीब सवा दो बजे उन्हें राहगीरों से ट्रक को आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने किसी तरह पानी की व्यवस्था कर राहगीरों की मदद से मुश्किल से आग बुझाई। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि रात करीब 2 बजे एक पल्सर बाइक पर आए दो युवक ट्रक पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गए। दुलाराम ने बताया कि गांव को नशा मुक्त करने के लिए उन्होंने दो दिन पहले ही एक बैठक की थी। इसमें ग्रामीणों से नशा विरोधी मुहिम में सहयोग देने की अपील की थी और नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी दी थी।
फतेहाबाद में सरपंच के ट्रक में आग लगाई:CCTV फुटेज आया सामने, बाइक पर आते दिखे 2 युवक, टायरों पर पेट्रोल डाला
2