फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को अपने फॉर्म हाउस पर क्षेत्र के नागरिकों, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण चौकीदारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में कई गांवों के सरपंच, पंच और ग्रामीण चौकीदारों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। जांडली गांव के प्रतिनिधियों ने पीने और सिंचाई के पानी की समस्या बताई। इस पर बराला ने तुरंत जन स्वास्थ्य विभाग और नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता को फोन कर समस्या का हल करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधियों ने रखी ये समस्याएं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने स्वच्छ पेयजल की कमी, सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और सामुदायिक भवनों के निर्माण से जुड़ी समस्याएं रखीं। सांसद बराला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचे। अधिकारियों को दिए निर्देश ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने भी अपनी मांगें रखीं। सांसद ने इन मांगों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता से किया जाए। इस अवसर पर बराला ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई इन योजनाओं का लाभ नागरिकों को उठाना चाहिए। ये सभी रहे मौजूद इस अवसर पर जांडली सरपंच प्रतिनिधि विजय कमांडो, गाजूवाला सरपंच बिंद्र, धोला सरपंच नांगली, सुनील सरपंच इंदाछोई, राजेश बिश्नोई सरपंच ठरवा, राजकुमार सरपंच ठरवी, सुरेंद्र नांगली, पूर्व ब्लॉक समिति चैयरमेन सुरजीत भड़िया, जयवीर मूंड, संदीप बेनीवाल, जिले सिंह बराला सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
फतेहाबाद में सांसद बराला से मिली ग्राम पंचायत:ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को फोन पर दिए समाधान के निर्देश
1