फतेहाबाद के भूना शहर में साधु के भेष में मंदिर में चोरी करने के इरादे से आए युवक को पुजारी व लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस की डायल 112 टीम को सूचना दी गई। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद युवक को अपने साथ थाने ले गई। युवक शराब के नशे में था। घटना गुरुवार रात 10 बजे के बाद की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 10-12 दिन पहले भी इस युवक ने राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था कि भगवा कपड़े पहने एक युवक चोरी करके गया। अब फिर से युवक चोरी करने के इरादे से आया तो उसे लोगों ने पकड़ लिया। ना कोई आधार कार्ड न कोई अन्य आईडी लोगों ने जब युवक के पहचान पत्र चेक करने का प्रयास किया तो उसके पास कोई आईडी नहीं मिली। युवक नशे में इस कदर धुत था कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। और न ही ढंग से चल पाया। पुलिसकर्मियों के साथ भी उसने जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी में बिठाया।
फतेहाबाद में साधु के भेष में नशेड़ी युवक पकड़ा:लोगों का आरोप चोरी करने आया, नशे में था धुत; पुलिस के हवाले किया
5