फतेहाबाद में शुक्रवार दोपहर को नहर से दो शव बरामद किए गए। राहगीरों ने सबसे पहले शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सहारा रेस्क्यू टीम को बुलाया। घटना टोहाना में बलियावाला हेड के पास सिरसा ब्रांच नहर की है। समाजसेवी नवजोत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में सहारा टीम के सदस्य मोलू कुमार, बंटी बागड़ी और अन्य सेवादार मौके पर पहुंचे। टीम ने नहर में छालों के बीच फंसे दोनों नग्न शवों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। नवजोत के अनुसार, पहला शव लगभग 50 वर्षीय पुरुष का है। इसके मुंह पर सफेद दाढ़ी है और यह करीब 7-8 दिन पुराना प्रतीत होता है। दूसरा शव 30-35 वर्षीय पुरुष का है जो लगभग 15-20 दिन पुराना हो सकता है। इस युवक के दाहिने हाथ पर ‘ੴ’ (ओंकार) और ‘Panji’ (पांजी) का टैटू मिला है। दोनों शव सड़ चुके थे
दोनों शव नग्न अवस्था में थे और पूरी तरह से सड़ चुके थे। शवों की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नहर में लंबे समय से फंसे हुए थे। सहारा रेस्क्यू टीम ने शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है ताकि पहचान की जा सके। पुलिस ने क्षेत्र के सभी थानों को सूचना भेज दी है। आसपास के इलाकों में गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट से शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नहर में किसी सुराग की तलाश के लिए गोताखोरों को भी सतर्क किया गया है।
फतेहाबाद में सिरसा नहर से दो शव बरामद:नग्न अवस्था में मिले, राहगीरों ने देख सूचना दी; हाथ पर टैटू बना
6