फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने जिले में सीआईए टीम में बड़ा बदलाव किया है। सीआईए रतिया इंचार्ज वेदपाल को जिला मुख्यालय पर लाया गया है। उन्हें सीआईए फतेहाबाद के इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। वेदपाल ने हाल ही में एक किलो हेरोइन पकड़ी थी। इसके अलावा भी कई बेहतर काम किए हैं। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ में रहते हुए भी काफी कार्रवाई करते हुए आरोपी पकड़े। फतेहाबाद सीआईए इंचार्ज को साइबर थाने में लगाया वहीं, सीआईए फतेहाबाद के इंचार्ज कुलबीर सिंह को सीआईए टीम से बाहर करते हुए साइबर थाना का एडिशनल एसएचओ लगाया गया। इसके अतिरिक्त सीआईए रतिया का इंचार्ज रिछपाल सुरतिया को लगाया गया है। एसपी बोले-बदलाव रूटीन प्रक्रिया एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करना रूटीन प्रक्रिया है। पुलिस का काम जनता की सुरक्षा के लिए काम करना है।
फतेहाबाद में सीआईए टीम में हुआ फेरबदल:रतिया CIA प्रभारी वेदपाल को जिला मुख्यालय भेजा; कुलबीर साइबर एडिशनल एसएचओ लगाए
4