फतेहाबाद के पॉश एरिया मॉडल टाउन में दिनदहाड़े स्कूल संचालक के घर चोरी हो गई। घटना के समय स्कूल संचालक स्कूल गए हुए थे। वहीं, उनकी पत्नी किसी धार्मिक समारोह में गई थी। पीछे से चाेर ने घर में घुसकर कमरे व अलमारी के लॉक तोड़कर सोने के जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पत्नी गई थी पड़ोस में धार्मिक पाठ में दी ऑलिव स्कूल के संचालक टीडी मेहता ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर पड़ोस में धार्मिक पाठ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गई थी। जब वह करीब दो घंटे बाद वापस लौटी तो ताला टूटा हुआ था। इसके बाद वह घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कमरे के दरवाजे के लॉक को तोड़कर अंदर से सोने के जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिए गए। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। शिकायत लेकर पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम और बस स्टैंड चौकी पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर आकर मामले की जानकारी ली। चोरी के तथ्यों को जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
फतेहाबाद में स्कूल संचालक के घर में दिनदहाड़े घुसे चोर:कमरे का लॉक तोड़कर चुराए जेवर व सामान; पड़ोस में गई थी पत्नी
1