फतेहाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार शाम करीब 6 बजे बाद दो गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर घायल है। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। वहीं, दोनों गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की सूचना पाकर दरियापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी ली। जानकारी के अनुसार, डिजायर कार में सवार पंजाब के मानसा जिले के गांव करंडी निवासी फौजी रविंद्र अपने एक साथी के साथ हिसार की ओर जा रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ फतेहाबाद निवासी अभिमन्यु हिसार से आई-20 कार में फतेहाबाद की ओर आ रहे थे। ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय पानी भरा होने के कारण गड्ढा दिखाई नहीं दिया। इससे आई-20 कार के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर जंप करते हुए सामने से आ रही कार में जा टकराई। जिससे दोनों कारों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर कार सवारों को संभाला। चार लोगों को मामूली चोटें लगी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने हाईवे से हटवाई दोनों कार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इसके बाद हाईवे से दोनों कारों को हटाया। फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों का अग्रोहा में उपचार चल रहा है। आईओ बोले- सुबह घायलों के बयान लेने जाएंगे दरियापुर पुलिस चौकी के जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि घायलों में अभिमन्यु, यश, रविंद्र, हिमांशु व एक अन्य शामिल है। सुबह घायलों के बयान दर्ज करने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जाएंगे। बाकी जानकारी तभी मिल पाएगी।
फतेहाबाद में हाईवे पर दो कारों में भिड़ंत:पांच घायल, पानी भरा होने से नहीं दिखा गड्ढा, जंप लगाकर दूसरी ओर पहुंची आई-20
1